- राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयास लाए रंग, एवं शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने हेतु अधिकारियों को दिये निर्देश
![]() |
| सिरोही बस स्टैंड |
सिरोही : सिरोही विधायक और पंचायतीराज व ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के अथक प्रयासों से सिरोही केंद्रीय बस स्टैण्ड एवं कार्यशाला के मरम्मत कार्य के लिए 1 करोड़ 95 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा जारी की गई है. शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
![]() |
| राज्यमंत्री ओटाराम देवासी |
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने बताया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार में सीएम के पूर्व सलाहकार संयम लोढ़ा ने पांच वर्षों में लगातार सिरोही वासियों को बस स्टैंड के मरम्मत के नाम पर गुमराह कर वाहवाही लूटी थी. उन्होंने 2022 व 2023 में सिरोही बस स्टैंड के मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत कराने का आश्वासन देकर सिरोही वासियों को गुमराह किया, लेकिन कभी धरातल पर काम नहीं कराया.
राज्यमंत्री देवासी ने बताया कि सरकार बदलते ही सिरोही के जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने सिरोही केंद्रीय बस स्टैण्ड, एवं कार्यशाला के मरम्मत कार्य हेतु निवेदन किया. जिस पर बस स्टैंड की कायाकल्प करने का भरोसा जिले वासियों को दिया था.
भाजपा जिला प्रवक्ता रोहित खत्री ने बताया कि आगामी दिनों में शिवगंज बस स्टैंड के भी मरम्मत के प्रस्ताव बनाकर इसे सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा. राज्यमंत्री ओटाराम देवासी का प्रयास है कि जिले व विधानसभा में आधारभूत संरचनाओं को आधिकाधिक सुदृढीकरण कराकर जिलेवासियों के जीवन में समृद्धि लाना एवं सिरोही जिले को समृद्ध बनाना है. इसी क्रम में हमने पिछली बजट घोषणा के अनुरूप कार्यों का समयबद्ध क्रियान्वयन कराने के प्रयास किए है तथा आगामी बजट में जिले व विधानसभा से कराए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों की भी हमने रूपरेखा तय कर प्रयास शुरू कर दिए है.



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
if you have any suggestion regarding our news or news portal Please let us know with your comment